¡Sorpréndeme!

सात साल के विराट चंद्रा ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत Mount Kilimanjaro पर चढ़ाई कर फहराया तिरंगा

2021-03-16 1 Dailymotion

तेलंगाना के हैदराबाद से निकले एक छोटे बच्चे ने नया कीर्तिमान दर्ज कर दिया है। हैदराबाद के सात वर्षीय लड़के, विराट चंद्रा (Virat Chandra) ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) पर चढ़ाई की। चंद्रा अपने साथ भारत के तिरंगे को भी लेकर पहुंचे थे, जहां टॉप पर पहुंचने के बाद... उन्होंने वहां तिरंगा फहराया, जो बेहद ही गौरव भरा क्षण रहा।

#ViratChandra #MountKilimanjaro #MountainClimbing