¡Sorpréndeme!

इस शख्स ने घर को बना लिया 'बिजलीघर', आज खुद बिजली विभाग को बेचता है बिजली

2021-03-16 17 Dailymotion

कुछ अलग करने का ख्वाहिश हो और उसे पूरा करने का जुनून हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही करके दिखाया है कि बेंगलुरू के रहने वाले पृथ्वी ने. अपने शौक को पूरे करने के साथ साथ पृथ्वी ने कुछ ऐसा किया जो सुर्खियों में है. बिजली के बिल भरते भरते परेशान हो चुके पृथ्वी ने अपने घर की एक बिजली घर बना लिया और आज वह खुद बिजली विभाग को बिजली बेचते हैं. पूरी रिपोर्ट देखिए...