¡Sorpréndeme!

Nandigram में गरजे Rakesh Tikait, जनता से की BJP को हराने की अपील, 'अब संसद में खु‌लेगी अनाज मंडी'

2021-03-15 5 Dailymotion

Rakesh Tikait Nandigram: किसान नेता राकेश टिकैत अब देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर पंचायत कर रहे हैं. इतना ही नहीं सभी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों मे जाकर राकेश टिकैत बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं. राकेश टिकैत फिलहाल पश्चिम बंगाल में हैं. यहां नंदीग्राम (Nandigram, West Bengal) में उन्होंने रैली की और लोगों से बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी को हरा सके उस पार्टी को यहां के लोग वोट दें. बंगाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने लोगों से कहा कि बीजेपी को वोट मत दो. हमलोग उन्हें हराने के लिए यहां पहुंचे हैं। राकेश टिकैत बोले कि अगला कदम संसद में मंडी खोलना होगा।

#RakeshTikait #Nandigram #KisanMahapanchayat