¡Sorpréndeme!

नल-जल योजना पाइप लाइन काम के चलते गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्ग तक की हालत खराब

2021-03-14 8 Dailymotion

शाजापुर। इन दिनों शहर में गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्ग तक की हालत खराब हो रही है। क्योंकि सिवरेज परियोजना के तहत शहरभर में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा जा रहा है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तो सिवरेज लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सडक़ की मरम्मत कर दी गई है तो कई स्थानों पर अभी भी ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक द्वारा पोषित शहर की मल-जल परियोजना (सिवरेज) का काम पिछले कुछ समय से तेज गति से चल रहा है। इसके चलते शहर भर में पाइप लाइन बिछाकर जगह-जगह चैंबर बनाएं जा रहे है। पाइप लाइन बिछाने और चैंबर बनाने के लिए सडक़ों की खुदाई की जा रही है। वैसे तो उक्त परियोजना का भविष्य में लाभ शहरवासियों को मिलेगा, लेकिन वर्तमान में इसका काम चलने से लोगों को परेशानी हो रही है। क्योंकि पाइप लाइन बिछाने के लिए जगह-जगह सडक़ों की खुदाई की जा रही है।