लखीमपुर खीरी:-मोहम्मदी रेंज क्षेत्र के डोकरपुर गांव के पास दो मार्च की रात बिजली प्रवाहित तार में चिपक कर एक बाघ और एक सुअर की हुई मौत के मामले में एक और शिकारी गिरफ्तार हुआ है। खेतों के आसपास गश्त कर रही वन कर्मियों, एसटीपीएफ टीम ने आरोपी शिवराज को गिरफ्तार किया है।आरोपी शिवराज उर्फ खिउराज पुत्र नन्हूं निवासी डोकरपुर थाना मितौली को गिरफ्तार कर उसे वन्यजीव अपराध अधिनियम में जेल भेज दिया है, जिससे वन्यजीव अपराध में जेल जाने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। रेंजर मोबीन आरिफ ने बताया कि शिवराज की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह खेत में वन्यजीवों की शिकार करने के लिए लोहे के तार की बाड़ लगा रहा था। इससे पहले जेल गए आरोपियों ने इसे स्वीकार करने वाली टीम में शामिल होने का इकबाल किया था। बताया कि इनमें से दो आरोपियों के कब्जे से मृत बाघ की मूंछ के बाल बरामद हुए थे। वन विभाग की इस कार्रवाई से वहां के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है