लखीमपुर खीरी:-मितौली क्षेत्र में सिंचाई के लिए लगाए गए सरकारी नलकूप सफेद हाथी साबित हो रहा है। 2 साल से सरकारी नलकूप खराब पड़ा है।जिससे किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।मितौली विकासखंड के सेमरावा ग्राम पंचायत के मजरा अकबरपुर में किसानों की सुविधा के लिए सिंचाई हेतु लगा सरकारी नलकूप करीब 2 साल से खराब पड़ा है।क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व स्वयं किसानों द्वारा जिम्मेदारों से कई बार इस बात के लिए जिम्मेदारो से गुहार भी लगाए जाने के बावजूद नलकूप संख्या 176 सफेद हाथी ही साबित हो रहा है। अकबरपुर निवासी मैकू, कल्लू,परमेश्वर,रामाश्रय,रामदीन,श्रीपाल टुन्नी कौशल सिंह,छोटकन्न आदि दर्जनों किसान जो कि अब तक इस नलकूप के सहारे अपनी फसल की सिंचाई किया करते थे। अब वह काफी परेशान हैं।इस संबंध में जब नलकूप विभाग के एसडीओ मनीष कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि नलकूप को चलाने के लिए सभी संभावित प्रयास किए जा चुके हैं। किंतु उचित पानी न निकल पाने के कारण नलकूप को फेल घोषित कर विभाग के उच्चधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है।