¡Sorpréndeme!

AAP ने उम्मीदवारों का एलान कर मचाई खलबली II योगी को टक्कर देंगे केजरीवाल !

2021-03-13 0 Dailymotion

आम आदमी पार्टी ने भी कर ली पूरी तैयारी
उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कर दी है जारी
संजय सिंह की अगुवाई में पार्टी हो रही मजबूत
पहली लिस्ट सामने आने के बाद बढ़ी सक्रियता
अब AAP भी देगी बीजेपी को बड़ी चुनौती

उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव लडऩे की घोषणा कर चुकी आम आदमी पार्टी प्रदेश में गांव की सरकार बनाने के रण में भी उतरेगी। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी तथा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने लखनऊ में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। अन्य प्रत्याशियों का नाम दूसरी तथा तीसरी सूची में जारी किया जाएगा।आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव के लिए पार्टी के 400 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सदस्य के साथ ही ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान पद के लिए प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। लखनऊ में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में संजय सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में तीन हजार उम्मीदवार उतारे जाएंगे और जल्द ही दूसरी सूची जारी की जाएगी।पार्टी ने साफ-सुथरी छवि के जुझारू लोगों को मैदान में उतारा है। 400 प्रत्याशियों की पहली सूची में जिन लोगों के नाम शामिल हैं उनमें 12 जिला पंचायत सदस्य हैं। इनमें 54 प्रत्याशी ऐसे हैं जो दूसरे नंबर पर थे। इनके साथ 17 मौजूदा प्रधान हैं। इसके अलावा व्यवसायी, अधिवक्ता तथा समाज सेवक भी गांव की पंचायत में मैदान में उतरेंगे। संजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव जीतकर आने वाले उम्मीदवार आगे अच्छा काम करेंगे तो पार्टी उन्हेंं 2022 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट देगी। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में पार्टी हर क्षेत्र में विशेष प्रचार वैन भेजकर दिल्ली में केजरीवाल सरकार के मॉडल के बारे में लोगों को बताएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है।संजय सिंह ने कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान है। किसान अपनी फसल का वाजिब दाम न मिलने के कारण सड़क पर हैं। यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पत्रकार वार्ता में दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल और दिल्ली विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक दिलीप पाण्डेय भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे ब्यूरो रिपोर्ट