परिवहन विभाग के ARTO की धमकी मामले पर बोले एएसपी
#parivahan vibhag #Mamlepar #Bole ASp
मिर्ज़ापुर में परिवहन विभाग के ARTO की धमकी देने और ब्लैकमेल करने और फर्जी दुष्कर्म के मुकदमे में फसाने की साजिश रचने वाले ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार।गिरफ्तारी से बचने व पुलिस से भागने के चक्कर मे पैर टूटा। मिर्ज़ापुर में परिवहन विभाग के ARTO की शिकायत पर पुलिस ने सपा नेता व विंध्य ट्रकर एसोसियन के अध्यक्ष राजू चौबे को पुलिस ने दबिश दे कर घर से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के दौरान भागने के चक्कर मे उनका पैर भी टूट गया।जिस पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर ईलाज करवाया जा रहा है।