¡Sorpréndeme!

नाबालिक किशोरी के साथ दबंगों द्वारा दुराचार के प्रयास की शिकायत करने गई मां की हुई पीटाई

2021-03-12 7 Dailymotion

प्रयागराज :- स्थानीय थाना अंतर्गत भानेमऊ ग्राम सभा में मंगलवार की भोर में शौच के लिए गई नाबालिग युवती को गांव के ही तालिब पुत्र अली हसन ने गलत नियत के चलते हाथ पकड़ कर घसीटने लगा था। लेकिन युवती शोर मचाई तो तालिब उसका हाथ छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद युवती घर आकर अपने परिजनों से उक्त घटना की सारी बातें बता दी तो युवती की मां उलाहना देने तालिब के घर पहुंच उक्त घटना के विषय में उसके पिता अली हसन से बता दी। और अपने घर वापस चली आई। जिसके खुन्नस में पूरा दिन बीत जाने के बाद मंगलवार रात 9:00 से 10:00 बजे के बीच अली हसन के चार लड़के अमन,कौशल,तालिब,लाला एवं उन सबके साथ सात अन्य अज्ञात लोगों ने गांव में जाकर धारदार हथियारों से लैस धावा बोल दिया।और जो भी मौके पर मिला सभी को बुरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं युवती की मां को पीट पीट कर अधमरा अवस्था मे पहुचा दिया था। शोर-शराबा सुनकर गांव के बगल के ईट भट्टे पर काम करने वाले लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी उसे घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई गांव में पुलिस तैनात।