¡Sorpréndeme!

240 पन्नों की वो 'रहस्यमयी' किताब, जिसे आजतक कोई पढ़ नहीं पाया, वजह हैरान करने वाली है

2021-03-12 2 Dailymotion

इस दुनिया में एक ऐसी रहस्यमय किताब भी है जिसे आज तक कोई पूरा नहीं पढ़ पाया है। जानकारी के मुताबिक ये किताब तकरीबन 600 साल पुरानी है। कार्बन डेटिंग टेक्निक से ये बात पता चली है कि इसे 15वीं सदी में लिखा गया था। हालांकि ये किताब कौन सी भाषा में लिखी गई इस बात का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

#WorldsMysteriousBook #VoynichManuscript #WilfridVoynich