शाजापुर। शुजालपुर में महाशिवरात्रि पर शहर के दो प्रमुख धार्मिक स्थलों के आसपास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर पालिका द्वारा स्थापित किए गए हाई मास्क की शुरुआत की गई। शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बुधवार को जटाशंकर परिसर में एसडीएम शुजालपुर प्रकाश कस्बे द्वारा हाई मास्क का स्विच ऑन कर प्रकाश व्यवस्था की शुरुआत की गई। इसी तरह गुरुवार को शिवरात्रि पर नेमा समाज श्री राम मंदिर क्षेत्र सिटी में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार सहित नेमा समाज के पदाधिकारियों व आसपास के रहवासियों की उपस्थिति में शाम 7 बजे हाई मास्क सुविधा का शुभारंभ स्विच ऑन कर किया गया।