¡Sorpréndeme!

Patrika SpeakUp : गरीबों की मदद करने के लिए बने डॉक्टर

2021-03-11 2 Dailymotion

Patrika SpeakUp : गरीबों की मदद करने के लिए बने डॉक्टर
#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SpeakUp #Rajnitik #Samajik #farz
गरीब लोगों की मदद करने के लिए बन गए डॉक्टर, अब लोगों की बचा रहे हैं जान
बिजनौर। पिछले पांच वर्ष से बिजनौर में कार्यरत ह्रदय रोग विशेषज्ञ बताते हैं कि जनसेवा और गरीब लोगों की मदद करने के लिए इस क्षेत्र में काम करने का फैसला लिया। इसी उद्देश्य को लेकर डॉक्टर बनने का मन बनाया था। वह बताते हैं कि कोविड काल में सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए मरीजों को देखा और निरंतर सेवाएं जारी रखीं।