Paytm का यह Smart PoS ऐप स्मार्टफोन को PoS मशीन की तरह डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट स्वीकार करने की अनुमति देता है. इस स्मार्ट पीओएस के जरिए दुकानदार आसानी से कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट को स्वीकार कर सकेंगे पाएंगे. आपको बता दें कि यह पेमेंट नियर फील्ड कम्यूनिकेशन यानि NFC के जरिए होगा.
#Paytm #NewsNationTV