¡Sorpréndeme!

कोरोना वैक्सीनेशन में बुजुर्ग दिखा रहे हो साहब

2021-03-11 22 Dailymotion

शाजापुर। जिले में आठ सेंटरों पर टीकाकरण बुधवार को किया गया। गुरुवार को शिवरात्रि होने के कारण टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किए गए हैं। जिले में सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर, सीएचसी कालापीपल, सीएचसी सुंदरसी, सीएचसी पोलॉयकला, सीएचसी मोहनबड़ोदिया और अकोदिया में टीकाकरण किया गया। बुधवार को कुल 69 हेल्थ केयर वर्कर, 294 फ्रंट लाइन कोरोना वर्कर के साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के 92 लोग और 60 वर्ष से अधिक आयु के 818 बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इनमें 929 को पहले डोज लगाया गया है और 644 लोग दूसरा डोज लगाया गया है। शासकीय स्कूल भरड़ के प्राचार्य विवेक दुबे की 74 वर्षीय माता उषा शरद दुबे ने वैक्सीन लगवाई। उन्हें दुबे और उनकी पत्नी सुषमा सेंटर पर लेकर पहुंची थी। यहां सास और बहू दोनों ने साथ में वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि जिसे भी अवसर मिले वैक्सीन जरूर लगवाएं। उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर दो सत्र में वैक्सीन लगाई जा रही है।