¡Sorpréndeme!

महिला MLA का गाल खींच रहे हैं TMC नेता, Locket Chatterjee ने Viral किया Video

2021-03-10 4 Dailymotion

TMC MP on social media pulling female MLA cheeks : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर कटाक्ष किया है. बीजेपी सांसद (BJP MP) के ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में टीएमसी सांसद एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान महिला विधायक (MLA) के गाल खींचते हुए नजर आ रहे हैं...हम आपको बता दें कि जनसत्ता इस वायरल वीडियो (Viral Video) की पुष्टि नहीं करता...