¡Sorpréndeme!

इंदौर के खंडवा रोड स्थित रानी बाग में फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग द्वारा रैस्क्यू की कार्रवाई की गई

2021-03-10 39 Dailymotion

इंदौर में  बुधवार को एक बार फिर तेंदुआ देखा गया। खंडवा रोड स्थित रानी बाग झाबुआ महाराज के बंगले पर इसे देखा गया। इसके पहले भी इंदौर में तेंदुआ  देखा गया था। तेंदुए के दिखते ही अफरा-तफरी मच गई। अनुमान है कि राला मंडल से ये तेंदुआ आया होगा। इससे पहले भी शहर में तेंदुआ दिखने पर उसे पकड़ने गए वन रेंजर पर तेंदुए द्वारा हमला भी किया था।