¡Sorpréndeme!

JEE Mains के परिणाम घोषित, Gujarat के Ananth Kidambi बने जेईई टॉपर ! दसवीं से शुरु कर दी थी तैयारी

2021-03-10 802 Dailymotion

Jee Main Result 2021:राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के अनुसार कल घोषित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE MAINS) के परिणामों में छह छात्रोंं ने सर्वोच्च स्थान हासिल किये हैं। इनमें दिल्‍ली के प्रवर कटारिया और रंजिम प्रबल दास, गुजरात के अनंत कृष्‍ण किदांबी, महाराष्‍ट्र के सिद्धांत मुखर्जी, चंडीगढ़ के गुरमिरत सिंह और राजस्‍थान के साकेत झा शामिल है।
#JEEMains #JEETopper #AnanthKidambi