The festival of Mahashivaratri is celebrated with great pomp throughout the country. The day of Mahashivaratri has special significance in Sanatan Dharma. This day is dedicated to Shiva and Shakti as Lord Shiva and Mother Parvati were married on this day. On this day, Shivalinga is anointed in the morning and Shiva Jagran is done at night. It has been told in the scriptures that worshiping Lord Shiva on the day of Mahashivaratri with the rituals of other days gives many times more benefits to a person. Let us know what is the benefit of being anointed with something on Shivalinga.
महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। सनातन धर्म में महाशिवरात्रि के दिन का विशेष महत्व है। यह दिन शिव और शक्ति को समर्पित होता है क्योंकि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन सुबह शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है और रात्रि के समय शिव जागरण किया जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि अन्य दिनों के अपेक्षा महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से कई गुणा लाभ व्यक्ति को मिलता है। आइए जानते हैं शिवलिंग पर किसी चीज से अभिषेक करने पर क्या लाभ मिलता है।
#Mahashivratri #MaharshivratriRudrabhishek