शाजापुर 09 मार्च 2021/ अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों के लिए विकासखण्डों में क्रेडिट कैम्प आयोजित किये गये, जिसमें 112 स्वसहायता समूहों के खातों में 152 लाख रूपये का बैंक लिंकेज कराया गया।