शाजापुर। जनपद पंचायत शुजालपुर में आज दिव्यांग परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 215 दिव्यांगजनों का परीक्षण कर यूडीआईडी कार्ड के लिए पंजीयन किया गया। जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नितिन भट्ट ने बताया कि जनपद पंचायत शुजालपुर परिसर मे दिव्यांग परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में अस्थि बाधित 70, श्रवण बाधित व मुकबधिर 36, दृष्टि बाधित 15, मानसिक एवं बहुविकलांग 94 इस प्रकार कुल 215 दिव्यांगजनो का परिक्षण कर यूडीआईडी कार्ड के लिए पंजीयन किया गया। उक्त शिविर में प्रभारी उप-संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण तथा डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा, शिविर प्रभारी सतीष कुमार परमार, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी एवं जिला मेडीकल बोर्ड की टीम में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय खंडेलवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील सोनी, सॉयकोलॉजिस्ट डॉ. निधि तिवारी, ई.एन.टी. विशेषज्ञ डॉ. दिनेश यादव, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. विनित अग्रवाल, एवं एवं ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. सुर्यकांत शर्मा की उपस्थिति एवं समन्वय से शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।