¡Sorpréndeme!

महिला कमर्चारियों को एसडीएम ने दिए प्रशस्ति पत्र

2021-03-08 6 Dailymotion

लखीमपुर खीरी:-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मितौली तहसील मुख्यालय पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों से भी रूबरू कराया गया।  तहसील मुख्यालय पर एसडीएम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम दिग्विजय कुमार सिंह ने एएनएम शिल्पी, साक्षी देवी, निशा पांडे, कुमारी ज्योति, आभा शुक्ला, स्टाफ नर्स कुमारी लक्ष्मी, आस्था, रेखा तिवारी, आशा सुमन देवी, चंद्रकांति, किरण देवी, शिक्षामित्र पुष्पा वर्मा, सरिता गौतम, रेखा देवी, कुसुम गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक साधना श्रीवास्तव, लेखपाल अनीता देवी, कनिष्ठ सहायक नीति रावत को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ एएन चौहान, थानाध्यक्ष अनिल सैनी, एसडीएम के पेशकार कमाल अहमद, सुरेंद्र कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं थाना मुख्यालय पर एसओ अनिल सैनी के अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।