¡Sorpréndeme!

स्वस्थ्य नोएडा, स्वच्छ नोएडा के थीम पर महिला दिवस पर पिंक मैराथन का आयोजन

2021-03-08 16 Dailymotion

स्वस्थ्य नोएडा, स्वच्छ नोएडा के थीम पर महिला दिवस पर पिंक मैराथन का आयोजन
#Mahila divas par #pink marathon ka #Ayogen
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में पिंक मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में महिला, युवती और लड़कियो ने अलग-अलग श्रेणी में भाग लिया। पहले तीन स्थानो पर आने वाले प्रतियोगियो को इनाम दिया दिया गया। नोएडा प्राधिकरण ने मैराथन के जरिए नोएडा को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने में योगदान देने की भी अपील की गई।