¡Sorpréndeme!

जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मनोनयन

2021-03-07 9 Dailymotion

शाजापुर। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की सरस्वती स्कूल में आयोजित की गई।बैठक की अधयकता एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान खान ने की।एसोसिएशन के सचिव गिरीश सोनी ने बताया कि बैठक के प्रारम्भ में वर्षों तक एथलेटिक्स को अपनी सेवाएं देने  वाले मोहम्मद यूसुफ खान के निधन पर उन्हें श्रधांजलि दी  गई।बैठक में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।एसोसिएशन की गति विधियों को सक्रियता पूर्वक संचालित करने के लिऐ सर्वानुमति से इन पदाधिकारियों का मनो नयन किया गया। उपाध्यक्ष पद हेतु शैलेंद्र सिंह, अनूप  किरकिरे, प्रमोद कुशवाह सह सचिव पथ पर गौरव नगर, हेमंत  शेलार, राहुल यादव ,धर्मेंद्र मेवाडा, कोषाध्यक्ष अभय भोसले, कार्यकारिणी सदसमुकेश गुर्जर अरुण गवली ,हिमांशु पाटीदार ,विपिन गामी ,नकुल वर्मा ,शुभम  धानुक, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे एवं आगामी योजनाएं बनाई गई।