¡Sorpréndeme!

प्रधान आरक्षकों की मिली पदौन्नति, एएसआई बने

2021-03-07 11 Dailymotion

शाजापुर। बेरछा में स्थानीय पुलिस थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षकों के पदोंउन्नत होकर उप सहायक निरीक्षक बनने पर एक स्वागत समारोह रविवार देर शाम 7 बजे आयोजित किया गया। जिसमें अनुविभागीय पुलिस अधिकारी त्रिलोक चंद तोमर, थाना प्रभारी रवि भंडारी ने कंधे पर सितारे लगा कर पदौन्नति पर बधाई। इस मौके पर एसडीओपी श्री तोमर ने कहा कि विभागीय पदौन्नति के बाद जिम्मेदारियों भी बढ़ जाती है। उन्होंने ने बेरछा थाने में पदस्थ पदौन्नत पुलिस जवान राजेश सौराष्ट्रीय, खुशालसिंह, भोपालसिंह तथा सुंदरसी थाने के रामप्रसाद पुरविया, गोरीशंकर तिवारी को भी बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।