¡Sorpréndeme!

वेदमाता ग्रामीण अनाज भण्डार ग्रह हुआ उद्घाटन

2021-03-07 9 Dailymotion

शाजापुर। कालापीपल क्षेत्र के ग्राम बेहरावल मे सबसे पहले चार माह में बनकर पुरा हुआ वेदमाता ग्रामीण अनाज भण्डार ग्रह का लोकार्पण किया गया। साथ ही उसका उद्घाटन मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के उच्च क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल खण्डेलवाल एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष सुभाष लेवें द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। साथ ही हवन व पूजा-अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत भेरुलाल उज्जलिया,पोरुष उज्जलिया, ब्रजकिशोर सितपरा द्वारा  किया गया। इसके साथ बीएल खण्डेलवाल ने बताया की शाजापुर में  जिले  यहां  पहला भण्डार ग्रह है, जो फसल आने से पहले बनकर तैयार हुआ है, में बधाई देता हूं की कम से कम समय में बहुत अच्छी क्वालिटी में भण्डार ग्रह बनाया गया। इस भण्डार ग्रह से गांव के युवाओं को नए-नए कार्य के अवसर मिलेगे। कार्यक्रम का संचालन विक्रमसिंह उज्जलिया ने किया एवं स आभार महावीर सीतपरा ने माना। कार्यक्रम में बेहरावल सहित आसपास के ग्रामीणजन व किसान उपस्थित थे।