¡Sorpréndeme!

शाजापुर जिले के मक्सी,कोतवाली, लालघाटी सहित अनेक थानों के प्रधान आरक्षक बने ASI, लिस्ट हुई जारी

2021-03-07 23 Dailymotion

प्रधान आरक्षक से एएसआई के प्रमोशन की लिस्ट जारी हुई है उज्जैन रेंज में जारी हुई इस लिस्ट में करीब 42 प्रधान आरक्षक जो शाजापुर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ हैं एएस बने है शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि उज्जैन रेंज के अंतर्गत सैकड़ों प्रधान आरक्षक की प्रमोशन लिस्ट जारी हुई इसमें हमारे शाजापुर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ प्रधान आरक्षक एएसआई बनने लिस्ट जारी होते हैं शाजापुर जिले के कई थानों में जश्न का माहौल देखने को मिला पुलिसकर्मी एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी बधाई देते हुए दिखे कई थाना क्षेत्रों में नागरिकों ने थाने पर जाकर पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षक को को बधाई भी दी