आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी और कुछ खिलाड़ी चेन्नई कैंप के लिए पहुंच गए हैं. इस बार सभी को सख्त बताया गया है कि खिलाड़ी अपने कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे और सभी को गाइडलाइंस का पालन करना होगा. इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स किसी भी प्रकार का चांस नहीं लेने वाली है क्योंकि पिछली बार चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे कोरोना के केस निकले थे और दो खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे. चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ का काशी विश्वनाथ ने साफ कर लिया है कि कोई भी जोखिम बायो सिक्योर बल्ले से नहीं लिया जाएगा. चेन्नई का कैंप 11 मार्च से शुरू होने वाला है तब तक खिलाड़ी कमरे में ही रहेंगे.