¡Sorpréndeme!

Road Safety World Series : वीरेंद्र सहवाग ने 35 गेंद पर ठोके 80 रन, इंडिया लेजेंड्स की तीसरी जीत

2021-03-06 80 Dailymotion

सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर दिखाया कि वे इस उम्र में भी उसी अंदाज में खेलते हैं, जैसे पहले खेलते थे. वीरेंद्र सहवाग ने 35 गेंद पर 80 रन बनाए और आखिर तक आउट भी नहीं हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्‍होंने 10 चौके और 5 शानदार छक्के  लगाए. वीरेंद्र सहवाग की अर्धशतकीय पारी और सचिन तेंदुलकर की ठोस पारी की मदद से इंडिया लेजेंड्स ने शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज मुकाबले में बांग्लादेश लेजेंड्स को 10 विकेट से हरा दिया. इस टूनार्मेंट में इंडिया लेजेंड्स की यह लगातार तीसरी जीत है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश लेजेंड्स ने 109 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए इंडिया लेजेंड्स ने 20 गेंदों पर पचासा लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बीच पहले विकेट के लिए हुई 10.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. सचिन तेंदुलकर ने 26 गेंद में 33 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए.