¡Sorpréndeme!

Delhi Metro का यात्रियों को बड़ा Gift, जानें अब किस Line पर शुरू होगी Driverless Metro

2021-03-06 3 Dailymotion

Delhi Metro June से Driverless Metro Pink Line पर चलाने जा रही है। इसके लिए Metro ने मेनेजमेंट स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसका Trial भी चल रहा है। इस पूरे Project की सबसे अच्छी बात यह है कि इस Corridor में 58 KM के सफर में कही भी Breakनहीं लगेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सफर करने वाले यात्रियों का समय और किराया भी बचेगा।