¡Sorpréndeme!

बम की खबर झूठी साबित होने के बाद पर्यटकों के लिए फिर से खोला गया ताजमहल

2021-03-05 0 Dailymotion

विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ताज महल घूमने आये पर्यटकों को तब अफरातफरी झेलनी पड़ गयी जब बम की सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह ताजमहल को पर्यटकों से खाली कराकर बंद कर दिया गया। हालांकि बाद में यह सूचना झूठी निकली। इसके बाद पुलिस ने ताजमहल परिसर में बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में एक युवक को फिरोजाबाद में हिरासत में ले लिया। आगरा जोन के पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश ने बताया कि सुबह लगभग सात बजे एक युवक ने पुलिस को फोन कर ताजमहल में बम रखे होने की सूचना दी थी। इसके बाद ताजमहल परिसर की सघन तलाशी ली गयी तो यह सूचना झूठी निकली। उन्होंने बताया कि पुलिस को झूठी सूचना देने वाले युवक को पकड़ने के लिये सर्विलांस टीमों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों के दल को भी लगाया गया था। उन्होंने बताया कि जांच में पता लगा कि पुलिस को फोन करने वाला युवक विमल कुमार सिंह कासगंज के पटियाली का रहने वाला है और फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र स्थित ओखरा गांव में अपने ननिहाल आया हुआ था। उससे पूछताछ की जा रही है।