¡Sorpréndeme!

एसएसपी ने घटना की तारीख पर जताया संदेह

2021-03-05 14 Dailymotion

अयोध्या जिले के साकेत महाविद्यालय में छात्र नेता अजय आजाद की पिटाई के बाद छात्र नेता इमरान हासमी के द्वारा छात्र की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल। छात्र नेता ने छात्र की पिटाई के बाद चटवाया थूक। फिल्मी स्टाइल में छात्र नेता ने की साकेत महाविद्यालय में छात्र की पिटाई।पीड़ित छात्र रक्षा राम मौर्य हनुमानगढ़ी के नागा संतो का था परिचित। विरोध में नागा साधुओं ने किया था छात्र नेता अजय आजाद की पिटाई। दोनों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल।छात्र नेता इमरान हासमी के द्वारा पीड़ित युवक की पिटाई के प्रकरण में कोतवाली अयोध्या में दर्ज हुआ मुकदमा।नागा साधुओं के द्वारा छात्र नेता अजय आजाद की पिटाई पर भी मुकदमा हुआ है पंजीकृत।मारपीट की धारा तथा एससी एसटी एक्ट में नागा साधुओं के खिलाफ अजय आजाद ने दर्ज कराया है मामला।एस एस पी दीपक कुमार ने दी मामले में जानकारी।