¡Sorpréndeme!

हरदोई: युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में पड़ा मिला युवक का शव

2021-03-04 2 Dailymotion

हरदोई- युवक की गोली मारकर हत्या,खेत में पड़ा मिला युवक का शव,थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के बहर गाँव का मामला,खेत मे अपने ट्यूवेल पर रहता था युवक,एसपी अनुराग वत्स फील्ड यूनिट के साथ पहुंचे मौके पर,खुलासे के लिए 2 टीमों का किया गया गठन,एएसपी पूर्वी करेंगे मामले का सुपरविजन,48 घण्टों में ताबड़तोड़ हत्याओ से जिले में हड़कंप, बेनीगंज में युवक की मंझिला में बेटी की पिता के द्वारा हत्या के बाद हत्या की यह तीसरी वारदात।