¡Sorpréndeme!

ग्रीष्मऋतु में पेयजल व्यवस्था को सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर प्रकोष्ठ गठित

2021-03-03 12 Dailymotion

शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड शाजापुर कार्यपालन यंत्री श्री व्ही.एस. चौहान द्वारा ग्रीष्मऋतु में पेयजल व्यवस्था को सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। गठित प्रकोष्ठ के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड शाजापुर सहायक यंत्री श्री के. एस. डामोर को प्रभारी बनाया गया है। श्री डामोर का दूरभाष नम्बर 07364-228003 एवं मोबाईल नम्बर 9827605070 है। प्रकोष्ठ में श्री बालचन्द्र सौराष्ट्रीय की प्रातः 10.00 से शाम 05.00 बजे तक ड्यूटी लगायी गई है। इसी तरह प्रातः 08:00 से प्रात 10.00 बजे तक एवं  शाम 05.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक के लिए श्री ओमप्रकाश की ड्यूटी लगायी गई है। प्रत्येक शासकीय अवकाश के दिनों में श्री बाबुलाल प्रजापत की प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक तथा श्री अरूण सोनी की दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।