¡Sorpréndeme!

निर्धारित स्थान पर पुल बनवाने को लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीण कर रहे धरना प्रदर्शन

2021-03-03 5 Dailymotion

ग्राम पंचायत टिकोला द्वारा मई में निर्धारित स्थान पर पुल बनवाने को लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे है। जिन्हे धरना करते हुए 13 दिन हो चुके है। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सेतु निगम बरेली मंडल की टीम ने जायजा लिया। जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया की टीम के निरीक्षण के बाद ही निर्धारित होगा कि निर्माण कार्य कहां पर शुरू किया जाएगा। यही नहीं एसडीएम जलालाबाद में प्रदर्शनकारियों से कहा कि आप सभी लिखित सूचना हमारे कार्यालय पर भिजवाए लेकिन जब पुल की स्वीकृत हो चुकी है तो ग्रामीणों को गुमराह क्यों किया जा रहा निर्धारित स्थान पर ही क्यों नहीं बनाया जा रहा पुल इससे ग्रामीणों में काफी है रोष आगे की रणनीति बनाकर किया जाएगा आंदोलन जब तक निर्धारित स्थान पर शिलान्यास नहीं होगा तब तक किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया जाएगा।