¡Sorpréndeme!

VIDEO: सूट-बूट पहनकर BMW से उतारा पति, पत्‍नी ने उतरवाए कपड़े और धुलवाए बर्तन

2021-03-03 1 Dailymotion

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया पर एक TikTok वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप हंस-हंसका लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सूट और चश्‍मा पहने एक शख्‍स बीएमडब्‍लू कार से उतरता है। वो जब कार से उतरता है डॉन फिल्‍म का गाना 'दुनिया में लोगों ने दिल अपने फिर थामे' बज रहा है। वो बिल्‍कुल टशन में चलता हुआ घर में जाता है। बीबी उसका कोट उतारती है और फिर सीधे किचन में भेज देती है। वहां जाकर वो बर्तन धुलने लगता है। इस मजेदार वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशू काबरा ने शेयर किया है।