Ex French President Nicolas Sarkozy: 2 मार्च को फ्रांस की एक अदालत ने वहां के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी (Nicolas Sarkozy) को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाते हुए एक साल कैद की सजा सुनाई तो हर किसी की ज़ुबान पर उनकी पत्नी और पूर्व सुपर मॉडल कार्ला ब्रूनी (Carla Bruni) के साथ उनके रिश्तों की यादें भी ताज़ा हो गई...सरकोजी के राजनीतिक विरोधियों की माने तो सरकोजी को भ्रष्ट और विवादित बनाने में बहुत बड़ा हाथ उनकी तब की गर्लफ्रेंड और आज की पत्नी कार्ला ब्रूनी का था...सरकोजी और ब्रूनी की इसी बदनाम प्रेम कहानी पर आधारित है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...
#NicolasSarkozy #CarlaBruni