¡Sorpréndeme!

बंगाल में पीरजादा Abbas Siddiqui से गठबंधन पर कांग्रेस में क्यों मचा घमासान ? WB Elections 2021

2021-03-02 4 Dailymotion

West Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (West Bengal Elections 2021) से पहले कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच की आपसी तकरार तेज हो गई है.. पश्चिम बंगाल में पीरजादा अब्‍बास सिद्दीकी (Pirzada Abbas Siddiqui) की पार्टी इंडियन सेक्‍युलर फ्रंट (Indian secular front) को कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन में शामिल किए जाने पर घमासान मचा है. चलिए आपको बताते हैं पीरजादा अब्‍बास सिद्दीकी कौन हैं और इनका बंगाल की राजनीति में कितना असर है.