¡Sorpréndeme!

समुद्र किनारे एक महिला को मिली 41 किलो की चमचमाती गेंद, सच्चाई जानकर उड़े सबके होश

2021-03-02 6 Dailymotion

बहामास बीच पर घूम रही 24 साल की ब्रिटिश महिला मेनन क्लार्क को एक ऐसी चीज मिली जिसे देखकर सब हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि समुद्र किनारे एक ब्रिटिश महिला को चमचमाती गेंद दिखी, जिसका वजन तकरीबन 41 किलो है। आलम ये है कि यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।