himachal pradesh के kullu जिला मुख्यालय के ramsheela में एक youngman ने Scooty को कंधे पर उठा लिया। Scooty को shoulder पर उठाने का video काफी viral हो रहा है। इसे खूब शेयर किया जा रहा है। Scooty उठाने वाले इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स इसे Petrol-diesel के दाम बढ़ने से जोड़कर देख रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के रुझान शीर्षक से video में लोग इस युवक की तुलना बाहुबली से कर रहे हैं। कई यूजर्स ने युवक के वीडियो को पहाड़ी का दम नाम दिया। हालांकि युवक स्कूटी उठाकर सड़क से क्यों चल पड़ा, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्कूटी को कंधे पर उठाने वाला युवक कौन है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वायरल वीडियो को लेकर चर्चाओं का माहौल है।