¡Sorpréndeme!

श्मशान की भूमि अतिक्रमण मुक्त होने से प्रसन्न ग्रामीण

2021-03-01 22 Dailymotion

शाजापुर। ग्राम दास्ताखेड़ी के ग्रामीणजन श्मशान की भूमि अतिक्रमण मुक्त होने से प्रसन्न हैं। इसके लिए वे कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं। दास्ताखेड़ी के सरपंच रामेश्वर बिंड़ बताते हैं कि हमारी ग्राम पंचायत के ग्राम दास्ताखेड़ी की शमशान की भूमि पर विगत 12 वर्षों से किसी व्यक्ति का अतिक्रमण था। अतिक्रमण के चलते हम शांति धाम में टीन शेड का निर्माण नही कर पा रहे थे। इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार गुलाना तहसील को आदर्श बनाने के लिए चलाए जा रहे आदर्श तहसील अभियान में दल प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग ने मौका स्थल का निरीक्षण कर पटवारी यशवंत सिंह व राजस्व निरीक्षक रिधम पटेल को सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिससे वर्तमान में भूमि अतिक्रमण मुक्त कर दी गई है। अब ग्राम पंचायत द्वारा इस पर टीन शेड निर्माण किया जाएगा। इससे समस्त ग्रामीणजन प्रसन्न है। इसके लिए कलेक्टर श्री जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती गर्ग,  राजस्व निरीक्षक रिधम पटेल व पटवारी यशवंत सिंह का बहुत-बहुत धन्यवाद।