¡Sorpréndeme!

जिला अस्पताल में 2 मार्च को लगेगा दिव्यांग शिविर

2021-03-01 12 Dailymotion

शाजापुर। जिला चिकित्सालय शाजापुर में 02 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से मनोरोग/ईएनटी के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दिव्यांग शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा जनपद पंचायत शाजापुर, नगर पालिका शाजापुर एवं नगर परिषद मक्सी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मनोरोग/ईएनटी दिव्यांग, मानसिक एवं श्रवण बाधित जिनके पास डॉक्टर द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नहीं हैं उनके प्रमाण पत्र विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर डॉक्टरी प्रमाण-पत्र जारी किये जायेंगे तथा उक्त प्रमाण पत्र के आधार पर यूडीआईडी कार्ड भी बनाया जायेगा। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दिव्यांगजन स्वयं अपने साथ 03 फोटो, समग्र सदस्य आईडी, आधार कार्ड लेकर शिविर में उपस्थित हो। इस संबंध में कलेक्टर दिनेश जैन ने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन शाजापुर को मानसिक/ईएनटी दिव्यांगो हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ कोविड-19 गाईड लाइन का पालन करते हुये शिविर के संबंध में निर्देश जारी किये हैं।