¡Sorpréndeme!

तामिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान, राहुल गांधी ने 9 सेकंड में 13 पुशअप लगाये

2021-03-01 7,362 Dailymotion

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) इन दिनों तमिलनाडु (Tamilnadu) के दौरे पर हैं... राहुल ने सोमवार को कन्याकुमारी में रोड शो निकाला, लेकिन इसके बाद राहुल गांधी का एक अलग अंदाज नजर आया.... कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने युवा छात्र-छात्राओं से बात की... इसी दौरान राहुल गांधी एक युवा छात्रा के साथ पुशअप लगाते हुए नज़र आए....