Coronavirus टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है। सोमवार को पहले दिन SN Medical College, जिला अस्पताल और कालिंदी विहार स्थित Chauhan Nursing Home में टीकाकरण हुआ। Private Hospital में टीके के लिए 250 रुपये फीस रखी गई है। सरकारी में निशुल्क टीका लगाया गया।