¡Sorpréndeme!

कब्रिस्तान आबादी से दूर करने की मांग को लेकर परमहंस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

2021-03-01 6 Dailymotion

अयोध्या जिले में कब्रिस्तान आबादी से दूर करने की मांग को लेकर तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने डीएम अनुज झा को सौंपा ज्ञापन। कब्रिस्तान को अयोध्या से 5 कोस किया जाए दूर।शहर में ना बने नई मजार।परमहंस के मुताबिक 1950 में आया था शासनादेश। कब्रिस्तान को आबादी से दूर रखने के लिए आया था शासनादेश।नहीं हुआ लागू।परमहंस ने दी चेतावनी। कब्रिस्तान को आबादी से नहीं किया गया दूर तो करेंगे आंदोलन।