¡Sorpréndeme!

विधि विधान से रोपे होली के डांडे

2021-03-01 28 Dailymotion

शाजापुर। नगर सहित अंचलों पर होली का डांडा गाड़ा गया। मान्यतानुसार एक माह के एक माह पूर्व माघ मास की पूर्णिमा पर तक होलाष्टक का प्रभाव प्रारंभ हो जाएगा होली समिति सदस्यों ने होली के डांडे को इस कारण से एक माह तक मांगलिक कार्य रोपा। शनिवार को माघ मास की पूर्णिमा को बंद रहेगे। भक्त प्रहलाद के प्रतिक के रूप में होली के होलाष्टक दिनों को शुभ नही माना गया है, डांडे को गाड़ा गया। 28 मार्च को होली का इसलिए शास्त्रानुसार इन दिनों में विवाह, पूजन व दहन होगा। गृहप्रवेश, नए कारोबार का शुभारंभ जैसे इसकी तैयारी प्राचीन समय से एक माह शुभकार्य वर्जित माने गए हैं। इस बार 28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को धुलेंडी पर्व मनाया जाएगा।