¡Sorpréndeme!

Uttarakhand News: Road Accident में एक ही पर‌िवार के चार लोगों की मौत, अंत‌िम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

2021-02-28 45 Dailymotion

Uttarakhand के Haldwani में हल्दूचौड़ में बरेली-नैनीताल हाईवे पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ऑल्टो कार में सवार
टाइल्स ठेकेदार सहित उनके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। ठेकेदार की पत्नी और भाई घायल हो गए। दोनों घायलों को एसटीएच में भर्ती कराया
गया है। रव‌िवार को चारों के जनाजे एक साथ उठे तो चीख पुकार मच गई।