दिन दहाड़े महिला का गला रेंतकर हत्या, नगदी व गहनें भी गायब
2021-02-27 2,180 Dailymotion
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे के करड़ गांव में शनिवार को दिन दहाड़े एक महिला का गला रेंत कर हत्या कर दी गई। मृतका मदन कंवर (55) पति मूल सिंह के साथ घर में अकेली रहती थी। गुरुवार को पति किसी काम से बाहर गया था।