¡Sorpréndeme!

शाादी का झांसा देकर मुंबई की महिला का तीन साल तक शोषण करता रहा रेलवे का टीसी, केस दर्ज

2021-02-27 3 Dailymotion

रतलाम। मुंबई की महिला की रतलाम स्टेशन पर टीसी से दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में बदली। अविवाहित टीसी ने शादी करने का झांसा दिया और कभी मुंबई जाकर तो कभी महिला को रतलाम लाकर संबंध बनाता रहा। महिला ने जीआरपी थाने में महिला की रिपोर्ट पर अपहरण, ज्यादती और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।