टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी दावेदारी मजबूत की है. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया है. चौथी पारी में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने बिना कोई विकेट खाए हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि अब भारत की जीत के बाद युवराज ने सवाल उठाए हैं.