¡Sorpréndeme!

रामजी के लिए भरतपुर से पत्थर: राम मंदिर का निर्माण With Mahendra Pratap Singh

2021-02-26 24 Dailymotion

Special stones be used in Ram Temple: Ram Mandir ka Nirman With Mahendra Pratap Singh Episode-28

अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीराम के मंदिर (Ram Temple) के लिए राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) से पत्थर लाने की अड़चनें अब दूर हो गयी हैं। भरतपुर के पिंक स्टोन (Pink Stone) के खनन क्षेत्र बंशीपुर पहाड़पुर को वन और बंध वारैठा वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए राजस्थान सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इस बीच अयोध्या में रामलला परिसर में चल रही नींव खोदाई का काम भी अंतिम चरण में हैं। नींव में पत्थर बिछाने के लिए जिस तरह की ठोस मिट्टी की जरूरत थी, वह इंजीनियरों को मिल गयी है। छह माह के भीतर नींव भरने की योजना है। कैसे भरी जाएगी नींव, कितना लगेगा पत्थर। किस गति से हो रहा है भगवान के घर को बनाने का काम ? जानने के लिए देखिए राममंदिर का निर्माण...।